जिलाधिकारी अपडेट 8 अप्रैल 2020

 


कानपुर नगर। कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विभिन्न सर्जिकल फार्मा द्वारा इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे हैं ,जिसके क्रम में आज स्वर्गीय पूरन चंद सेठ के सुपुत्र विजय सेठ और उनके सुपुत्र इशांत ने  जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी को एक अत्याधुनिक सेफ्टी कवच की पहली खेप जिलाधिकारी महोदय को दिया। ईशांत ने बताया कि  करोना वायरस से लड़ने के लिए यह विशेष रूप से तैयार किया गया है ,इसको पहनने के बाद सामने वाले व्यक्ति के खासने व छिकने का कोई असर सामने खड़े व्यक्ति पर नहीं होगा क्योंकि इसे विशेष तरह से तैयार किया  गया है , जिसे पुलिस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जायेगा। यह विशेष सुरक्षा कवच सिर को तथा मुँह को पूर्ण रूप से कवर करेगा , कोरोना वायरस से सीधे लोहा ले रहे हैं  स्टाफ की कड़ी  सुरक्षा करेगा।